पिछले एक साल में दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिने-जगत में जो धांसू एंट्री मारी है, उस से उनके नाम का सिक्का चलना शुरू हो गया है। तभी तो उन्होंने हाल ही में एक विज्ञापन के 6 करोड़ लिए है।
शुरुआती धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद दीपिका ने 2013 में , अपनी फिल्मों 'रेस 2', 'ये जवानी है दीवानी ', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'गोलियों की रासलीला रामलीला' से निशाना साधा है वह बिलकुल निशाने पर लगे है।
दीपिका की इन सफलताओं के बाद अब उनकी चर्चा, उनके 6 करोड़ के विज्ञापन को लेकर है। जो उन्होंने एक नामी गिरामी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला के साथ किया है। इस कंपनी ने अब दीपिका को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाया है।
Thursday, March 06, 2014 17:19 IST