कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि कपिल ने सनी लियोन को अपने शो में आने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि यह एक पारिवारिक शो है। लेकिन अब सनी जल्द ही कपिल के शो में नजर आएंगी।
सनी कपिल के शो में अपनी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रोमोशन के लिए आएंगी। जिनके साथ एकता कपूर भी होंगी। जिसकी शूटिंग 4 मार्च 2014 को हो चुकी है। इसक प्रसरण जल्द ही किया जाएगा।
Thursday, March 06, 2014 17:22 IST