एक मासूम ग्रामीण सौंदर्य के संघर्ष पर आधारित एक सांगीतिक नाट्य 'कांची' द अनब्रेकेबल का पहला पोस्टर सामने आ गया है। सुभाष घई द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक लड़की की सत्ता के खिलाफ लड़ाई है।
फ़िल्म में अभिनेत्री के तौर पर शुरुआत कर रही मिष्ठी के अलावा, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, कार्तिक आर्यन, चंदन रॉय सान्याल और ऋषभ सिन्हा दिखेंगे।
मुक्ता आर्ट्स के निर्माण में बनी यह फ़िल्म 25 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
Thursday, March 06, 2014 17:23 IST