प्रीती ज़िंटा ने हाल ही में आ रही उस खबर का सिरे से खंडन कर दिया है जिसमें कहा जा रहा रहा कि वह बीजेपी की तरफ से टिकट पर कांग्रेस सांसद प्रियदत्त के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार,बीजेपी प्रीति को मुंबई संसदीय उत्तर-मध्य क्षेत्रसे चुनाव लड़ाना चाहते है। लेकिन जब इस बारे में सोशियल नेटवर्किंग पर प्रीती के एक प्रशंसक ने उनसे पूछा तो, उन्होंने जवाब में कहा, "आपने ये कहाँ पढ़ा? कृपया वो पेपर फाड़ दीजिये क्योंकि वह 100 प्रतिशत झूठ है।
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम की सह-मालकिन प्रीती इस से पहले साल अपने ही द्वारा निर्मित फ़िल्म 'इश्क इन पैरिस' में नजर आई थी।
Thursday, March 06, 2014 17:30 IST