अमेरिका निवासी अभिनेत्री-नृत्यांगना लॉरेन गोटलिएब डांस शो 'झलक दिखला जा' के माध्यम से भारतीय टेलीविजन पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह कुछ समय के लिए स्वदेश चली गईं, लेकिन अब उन्हें घर की याद सता रही है। वह जल्द अमेरिका की यात्रा करने की योजना बना रही हैं। लॉरेन ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका में रहने वाले मेरे परिवार और दोस्तों की याद आ रही है..जल्द वहां की एक यात्रा करने की योजना बना रही हूं।"
लॉरेन अमेरिकी डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू केन डांस' जीतने के बाद सुर्खियों में आईं। इसके बाद उन्होंने नृत्य-निर्देशक रीमो डीसूजा की 3डी फिल्म 'एबीसीडी-एनीबॉडी केन डांस' से बॉलीवुड में कदम रखा।
Thursday, March 06, 2014 17:32 IST