जहाँ पहले उनकी फिल्मों 'शुद्धि' और 'दोस्ताना' दोनों के ही नामों की जोर-शोर से चर्चा थी। कहा जा रहा था कि ये फ़िल्में या तो इस साल के अंत में या फिर अगले साल के शुरुआती महीनों में रिलीज होंगी। अब वहीं इन फिल्मों के ठंडे बस्ते बस्ते में चले जाने से जुलाई 2014 से लेकर 2015 तक उनकी कोई फ़िल्म रिलीज नहीं होगी।
इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि उनकी जो तीन फ़िल्में इस साल रिलीज होनी थी, जिसमें से अप्रैल में रिलीज होने वाली फ़िल्म '2 स्टेट', मई में रिलीज होने वाली फ़िल्म 'ऊँगली' और जुलाई में रिलीज होने वाली फ़िल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' भी शामिल है। इनके बाद उनका गृह-निर्माण अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू करेगा। और उनकी इन फिल्मों की 2016 तक रिलीज होने की कोई उम्मीद नहीं है।
इस बात पर टिप्पणी के लिए करण जौहर से बात नहीं हो पाई है।
Friday, March 07, 2014 19:20 IST