सुजैन को हाल ही में एक नाइट स्पॉट पर देखा गया जहाँ वह अपने दोस्तों के साथ वक़्त बिताती दिखी। इतना ही नहीं सुजैन आजकल अपने सीधे हाथ पर टैटू भी नजर आ रहा है। खास बात ये है कि उनका यह टैटू बिलकुल वैसा ही है जैसा ऋतिक के हाथ पर बना हुआ है। जहाँ ऋतिक के हाथ पर 'स्टार ऑफ़ डेविड' लिखा है वहीँ 'सुजैन के हाथ पर ' फॉलो योर सनसाइन' छपा है।
सुजैन रमन मकेर, और उनकी पत्नी अंबिका हिंदुजा और दोस्तों के पूरे गैंग के साथ, एक उपनगरीग रेस्तरां में दिखी।
Friday, March 07, 2014 19:21 IST