हाल ही में सनी लियोन ने अपनी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस' के प्रोमोशन के लिए एकता कपूर के साथ कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स' में गई थी। वहाँ मजेदार बात ये हुई कि उन्होंने दादी बने अली असगर को वास्तव में ही दादी समझ लिया।
ऐसे में सनी अली के साथ खुलकर पेश आई। लेकिन वह उन्हें एक औरत ही समझ रही थी। उन्हें नहीं पता था कि दादी के गेटअप में यह एक आदमी है।
Friday, March 07, 2014 19:22 IST