आपने वो केलॉग्स के वाला विज्ञापन तो देखा होगा जिसमें अब तक छरहरी लारा दत्ता दिखाई देती थी। अब इस विज्ञापन में केलॉग्स के महिलाओं के लिए फायदे बताती दीपिका दिखेंगी। क्योंकि उन्होंने हाल ही में इस विज्ञापन के लिए अपनी सहमति दी है। साथ ही वह इसके लिए बहुत खुश भी है।
इस बारे में दीपिका का कहना है, "मेरे लिए इस से ज्यादा रोमांचक बात और नहीं हो सकती थी कि मैं केलॉग्स स्पेशल के के साथ जुडी हूँ। मैं खुद भी हमेशा से स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए संतुलित भोजन और लगातर व्यायाम के महत्व पर यकीन करती आई हूँ।"
दीपिका को हाल ही में, केलॉग्स के खाद्द उत्पाद के लिए ब्रैंड एम्बेसडर चुना गया है।
Friday, March 07, 2014 19:22 IST