आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर की फ़िल्म 'बेवकूफियां' 14 मार्च को रिलीज होने जा रही है। आयुष्मान आजकल इसके प्रोमोशन में भी जुटे है, लेकिन उन्होंने प्रोमोशन का जो नया तरीका निकाला है, वो ये है कि वह मुंबई में सड़क पर गाना गा कर डांस करते नजर आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक वह कल नरीमन प्वाइंट पर एक मशहूर रेस्तरां के बाहर 'फ्लैश मॉब' करके फिल्म का प्रचार करेंगे।
फिल्म में आयुष्मान एक कॉपरेरेट कंपनी में काम करने वाले शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं जिसे नौकरी से निकाल दिया गया है। इसलिए मुंबई के इस प्रसिद्ध कॉपरेरेट इलाके को फिल्म की टीम ने प्रचार के इस तरीके के लिए चुना। यशराज की यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी।
Saturday, March 08, 2014 22:02 IST