Saturday, March 08, 2014 22:07 IST
आइडिया रॉक्स इंडिया अपने कार्यक्रम के तहत शहर में संगीत प्रतिभा की खोज करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने गायिका सुनिधि चौहान 14 मार्च को शहर आएंगी। इसके आडिशन की शुरुआत आइडिया रॉक्स इंडिया की वेबसाइट पर भी शुरू की गई है। यह मीडिया प्रभारी शरद दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि फाइनल प्रतिभागियों के टैलेंट के चयन के लिए गायिका सुनिधि चौहान 14 मार्च को शहर आएंगी। कार्यक्रम का आयोजन मोतीझील में होगा।