फिल्म 'बुलेट राजा' में इरफान खान के लिए तय की गई भूमिका अभिनेता विद्युत जामवाल द्वारा निभाई गई थी, और इस किरदार को निभाए उतना वक्त भी नहीं हुआ कि निर्देशक तिग्मांशु धूलिया दोनों को एक फिल्म में साथ पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
लेकिन विद्युत और इरफान एक दृश्य में साथ नहीं होंगे। दोनों एक ही किरदार के युवा और बुजुर्ग किरदार में दिखेंगे।
धूलिया ने कहा, "मेरी अगली फिल्म 'बिछड़े सभी बारी-बारी' है। यह कहानी दो दोस्तों और 35 साल के उनके रिश्ते की है। मनोज वाजपेयी और इरफान बुजुर्ग दोस्त के किरदार में होगे,जबकि युवा भूमिका में अमित साद और विद्युत जामवाल दिखेंगे।"
लेकिन क्या मनोज और इरफान बुजुर्ग किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे।
धूलिया ने कहा, "इरफान और मनोज 25 साल के नहीं दिख सकते। यह वह उम्र है जब दो मुख्य कलाकार की दोस्ती होती है। मैं मनोज और इरफान को 25 साल के किरदार के लिए नहीं ले सकता। वह उम्र अलग था जब राजेश खन्ना और मुमताज कॉलेज छात्र-छात्रा की भूमिका निभाते थे।"
फिल्मकार ने कहा, "आज के दर्शक इरफान और मनोज को 25 साल के किरदार में न स्वीकार सकते न ही विद्युत और अमित को 50 या 60 साल के किरदार में स्वीकारेंगे। इसलिए मुझे दो अलग-अलग उम्र के अभिनेताओं की जरूरत थी।"
विद्युत और अमित को इरफान और मनोज के साथ समय बिताना होगा, ताकि वह उनकी देहभाषा समझ सकें।
Saturday, March 08, 2014 22:09 IST