महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल में अपनी नई फिल्म 'भूतनाथ रिटर्नस' की शूटिंग पूरी कर ली। बिग बी ने अब वंचितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गुरुवार तड़के उन्होंने डिजनी यूटीवी के पूर्व प्रबंध निदेशक रोनी स्क्रूवाला की संस्था स्वदेश के लिए फंड जुटाने के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का दौरा किया। यह संस्था ग्रामवासियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम करती है।
अभिनेता ने गुरुवार को अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "बुधवार को लोनावला में देर रात काम खत्म हुआ और 'भूतनाथ' के साथ पार्टी की। सुबह के करीब पांच बजे सोने जा रहा हूं, सुबह 6 बजे अपने आग्रह पर हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के दौरे के लिए निकलना है। उस काम के लिए जिसे स्वदेश संस्था ग्रामवासियों के लिए करती है।"
रोनी और उनकी पत्नी जरीन स्क्रूवाला मिलकर इस संस्था को चलाते हैं।
बिग बी ने लिखा, "मैं जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं जुटाने के लिए धन एकत्रित करने में उनका (रोनी और जरीन) साथ दूंगा।"
Saturday, March 08, 2014 22:11 IST