फिल्मकार इम्तियाज अली हाल में सुभाष घई की आगामी फिल्म 'कांची' के ट्रेलर लांच के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। वह स्वीकारते हैं कि उनकी फिल्में विशेषकर हाल में रिलीज हुई 'हाईवे' फिल्मोद्योग के 'शोमैन' से प्रभावित है। फिल्मकार ने यहां पत्रकारों को बताया, "मुझे नहीं लगता कि भारतीय फिल्म जगत में कोई निर्देशक उनके जितना सफल रहा है। मैं खुद भी 'हीरो' फिल्म को 25 बार सिनेमाघर में देख चुका हूं। आप मेरी हालिया फिल्म 'हाईवे' में इसकी छाप देख सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैंने इन सज्जन पुरुष से बहुत कुछ सीखा है। यह बताना मुश्किल है कि उन्होंने मेरे आगे बढ़ने और मेरी फिल्म के निर्माण में कितना योगदान दिया है।"
आलिया भट्ट अभिनीत 'हाईवे' 21 फरवरी को रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की।
घई के निर्देशन में बनी 'कांची' का यहां गुरुवार को ट्रेलर लांच किया गया। फिल्म में ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, कार्तिक आर्यन, चंदन रॉय सान्याल, ऋषभ सिन्हा और नवांगतुक मिष्टी भी हैं।
Saturday, March 08, 2014 22:12 IST