अभिनेता इमरान खान कहते हैं कि वह निर्देशक निखिल आडवाणी की अगली फिल्म की शूटिंग अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद शुरू करेंगे। इमरान की पत्नी अवंतिका जून में उनके पहले बच्चे को जन्म देंगी।
31 वर्षीय अभिनेता ने यहां बुधवार को वेस्पा के एक कार्यक्रम में कहा, "मैं जिस अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा अभी उसका शीर्षक तय नहीं है। यह निखिल आडवाणी के साथ करनी है, लेकिन हम तब तक शूटिंग शुरू नहीं करने वाले हैं, जब तक हमारी पहली संतान जन्म न ले ले। मैं इस समय अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं।"
इमरान-अवंतिका वर्ष 2011 में परिणय सूत्र में बंधे।
अभिनेता की आखिरी फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' थी। पुनीत मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर भी थीं। फिल्म बुरी तरह असफल रही।
Saturday, March 08, 2014 22:14 IST