Bollywood News


आइफा के पैनल में विद्या, स्पेसी

आइफा के पैनल में विद्या, स्पेसी
हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी यहां अगले माह आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) मास्टर क्लास पैनल में अभिनेत्री विद्या बालन का साथ देंगे। वे दोनों फिल्मोद्योग के चलन पर चर्चा करेंगे। मास्टर क्लास पैनल यहां 15वें वीडियोकॉन डी2एच आइफा वीकेंड के दौरान होने वाले असंख्य उप-आयोजनों में से एक है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन फिल्मोत्सव के सूचनात्मक सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

आइफा को हमेशा ही भारतीय फिल्मोद्योग और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के बीच की खाई पाटने के मंच के रूप में देखा गया है, ऐसे में इसमें हॉलीवुड को शामिल करने से बेहतर क्या होगा।

आइफा और विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के निदेशक आंद्रे टिमिंस ने एक बयान में कहा, "हमारा सपना रहा है कि हम हमारे कार्यक्रमों में हॉलीवुड कलाकारों को भागीदार बना सकें। हमें इस साल अमेरिका में विद्या बालन की मौजूदगी वाले मास्टर क्लास पैनल के जरिये इस सपने को पूरा करने पर गर्व है।"

15वां वीडियोकॉन आइफा वीकेंड और टाटा मोर्ट्स आइफा अवार्ड 23-26 अप्रैल को आयोजित होंगे। यह अमेरिका में आइफा का पदार्पण होगा।

End of content

No more pages to load