फ़िलहाल 'वेलकम बैक' पर काम कर रहे निर्देशक अनीस बज़्मी का कहना है कि वह बिपाशा बासु के लिए 'नो एंट्री' के सिक्वेल की कहानी लिख लिख रहे है।
इस से पहले 2005 में आई सफलतम फ़िल्म ' नो एंट्री' का निर्देशक कर चुके अनीस अब इसके सिक्वल की तैयारी में है। जिसके लिए उन्होंने कहानी लिखनी भी शुरू कर दी है ।
बज़्मी कहते है कि बिपाशा की भूमिका 'नो एंट्री ' में खत्म हो गयी थी पर हम उन्हें सिक्वेल में चाहते है। इसलिए मैं बिपाशा के लिए पटकथा लिख रहा हूं । वह मेरी अच्छी दोस्त और एक अच्छी अभिनेत्री है।
Monday, March 10, 2014 17:10 IST