रजत पूर्व में 'रघु रोमियो', 'मिक्सड डबल्स', 'मिथ्या' और 'फैटसो' का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म 'आंखों देखी' है। उन्हें अपनी फिल्में असफल होने का कोई मलाल नहीं है।
कपूर ने यहां एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "फिल्म निर्माताओं का मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि पिछले दस वर्षो में मैंने पांच फिल्में बनाईं। 'मिथ्या' (2008) बनाने के बाद मैंने सोचा कि अब आसानी होगी, लेकिन अचानक 'वांटेड' और 'दबंग' सरीखी मसाला फिल्में आ गईं और मेरी फिल्में थोड़ी पीछे रह गईं।"
हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कोई मुझ पर लीक से हटकर मनोरंजक फिल्में बनाने के लिए दबाव नहीं डाल रहा है। मुझमें उनके प्रति जुनून है इसलिए बना रहा हूं।
रजत ने कहा, "मेरी मसाला फिल्में बनाने में दिलचस्पी नहीं है। मैं वो फिल्में बनाना चाहता हूं, जिन पर मेरा पूरी तरह नियंत्रण हो।"
दर्शक जुटाने के लिए कई फिल्मकार अपनी फिल्मों में नामचीन सितारों की झड़ी लगा देते हैं, इस बारे में आपकी क्या राय है?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, "हर कोई यही गलती करता है और यह एक बहुत गलत सोच है। शायद अनुराग कश्यप 'बांबे वेलवेट' के साथ न्याय कर सकें क्योंकि रणबीर कपूर भी उन कलाकारों में से हैं जो निर्देशक के दृष्टिकोण के साथ चल रहे हैं और उन पर अपने विचार नहीं थोपते हैं।"
रजत ने कहा, "अनुराग को सफलता मिलेगी, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है क्योंकि मैं उस तरह की पटकथाएं नहीं लिखता।"
रजत की आगामी फिल्म 'आंखों देखी' है। इसमें रजत और संजय मिश्रा हैं। फिल्म 21 मार्च को प्रदर्शित होनी है।