रजत कपूर का तकलीफदेह क्षण

Monday, March 10, 2014 17:16 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म निर्माता और अभिनेता रजत कपूर का कहना है कि अपनी फिल्म 'आंखों देखी' के कलाकारों के चयन के समय उन्होंने एक तकलीफदेह पल का समाना किया। मुख्य किरदार के लिए कपूर की पहली पसंद संजय मिश्रा थे, लेकिन जब वह संजय से संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने इस किरदार के लिए नसीरुद्दीन शाह से संपर्क किया।

लेकिन जब नसीर ने किरदार के लिए हामी भर दी तो संजय भी वापस आ गए और निर्देशक ने उन्हें किरदार के लिए रख लिया।

कपूर ने आईएएनएस को बताया, "जब संजय नहीं मिल पाए और उनसे संपर्क नहीं हो सका तो मैंने नसीर सर से संपर्क किया। लेकिन सौभाग्य से या दुर्भाग्य से वह (संजय) वापस आ गए।"

"इस बीच नसीर सर तीन दिनों में पटकथा पढ़ चुके थे और यह उन्हें पसंद आ गई थी। उसी समय संजय वापस आ गए और मुझे कहना चाहिए कि यह बहुत गलत समय था।"

संजय ने कहा, "लेकिन संजय मेरी पहली पसंद थे। मैंने नसीरुद्दीन शाह से कहा कि मैं उन्हें इसी फिल्म में दूसरा किरदार दूंगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह यह फिल्म नहीं करेंगे। उसके बाद मैंने उन्हें एक लंबा मेल लिखा और उन्होंने सौम्य तरीके से इसका जवाब देते हुए कहा कि संजय इसके हकदार हैं। लेकिन यह मेरे लिए तकलीफदेह पल था।"

'आंखों देखी' राजे बाउजी (संजय) नामक एक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह व्यक्ति अपनी जिंदगी के पांचवें दशक के अंतिम पड़ाव पर है और पुरानी दिल्ली के एक छोटे-से घर में अपने बड़े से परिवार के साथ रहता है।

फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT