भले ही फ़िल्म की सफलता के श्रेय लेखक को ना दिया जाता हो। लेकिन बिग ने पहली बार अपनी सफलता का श्रेय लेखकों को दिया है। वह कहते है कि मैं तो फ़िल्म की सिर्फ आवाज हूँ, लेकिन शब्द और विचार तो लेखकों के होते है।
बिग बी हाल ही में " सिनेमा एज़ द मिरर ऑफ़ सोसाइटी' के मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली में उपस्थित थे। जहाँ इस मेगास्टार ने अपनी 'जंजीर' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्मों का ज़िक्र करते हुए फ़िल्म के लेखकों (सलीम खान और जावेद अख्तर) को श्रेय दिया है। फ़िल्म के लेखकों का ज़िक्र करते हुए वह कहते है कि मेरी यह छवि उनक लोगों के कारण है जिन्होंने इस फ़िल्म की कहानी लिखी थी।
बिग बी कहते है कि मैं फिल्मों में सिर्फ आवाज हूँI शब्द और सोच तो लेखकों की है। वहीं फ़िल्म के सिनेमेटिक भाव दूसरे लेखकों के है।
Monday, March 10, 2014 17:18 IST