सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने कहा कि उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'कोचादैयां' उनके पिता के शानदार करियर को समर्पित है। फिल्म के ऑडियो लांच के अवसर पर सौंदर्या ने रविवार को फिल्म निर्देशन का अवसर देने के लिए पिता को धन्यवाद दिया। यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "पापा आपने इतना धीरज रखा, मुझे इतना सहयोग दिया, मुझे प्रोत्साहित किया, उसके लिए आपका लाख-लाख धन्यवाद। आप हर जरूरत के वक्त मेरे साथ रहे। यह फिल्म आपकी ही वजह से मेरी जिंदगी का हिस्सा बनी। मेरी यह फिल्म आपके शानदार करियर को समर्पित है।"
उन्होंने कहा, "यह मेरी छोटी सी कोशिश है कि आपको पर्दे पर उस रूप में लेकर आऊं, जैसा हर कोई आपको देखना चाहता है। मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और मुझे आपके प्रशंसकों के सामने यह कहने का अवसर मिला है। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
ऑडियो लांच पर फिल्म के ट्रेलर के साथ फिल्म मेकिंग वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में रजनीकांत के प्रशंसक और फिल्म जगत की नामी हस्तियों ने शिरकत की। अभिनेता शाहरुख खान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। फिल्म 'कोचादैयां' 11 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।
Monday, March 10, 2014 17:24 IST