सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'मैड इन इण्डिया' को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। जिसके लिए वह तरह-तरह की जुगत लगा रहे है। जिसका एक तरीका उन्होंने निकाला है, शो में बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटियों को बुलाने का।
जहाँ पहले वह गोविंदा और करिश्मा को शो में बुला चुके है अब वह अभिषेक और ऐश को बुला कर अपने शो को व्यवस्थित करना चाहते है। हालाँकि अभी तक ऐश्वर्या और अभिषेक की तरफ से सी बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Tuesday, March 11, 2014 18:46 IST