अभिनता और गायक आयुष्मान खुराना ने 'विक्की डोनर' से हिंदी फिल्मों में अच्छी शुरुआत तो कर ली है। लेकिन फ़िल्म जगत में प्रतियोगिता और प्रतिद्वंदिता से वह अंजान नहीं है। लेकिन उनके पास इसका सीधा सा जवाब है कि वह एक बहुआयामी कलाकार है।
आयुष्मान कहते है कि वह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं है बल्कि एक गायक भी है, और ये ही उनका सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है। आयुष्मान अब अपनी तीसरी फ़िल्म 'बेवकूफियां' के प्रदर्शन की तैयारी में जुटे है। जिसमें वह ,सोनम कपूर के साथ नजर आएँगे।
जब उनसे पूछा गया कि वह आज के दूसरे कलाकारों में से किसे अपना प्रतिद्वंदी समझते है। तो उनका कहना था कि मैं ऐसी किसी प्रतियोगिता से संबंध नहीं रखता। मुझे लगता है कि मेरा जो सबसे सकारात्मक पहलू है वो ये है कि मैं गा भी सकता हूँ और अभिनय भी कर सकता हूँ।
Tuesday, March 11, 2014 18:49 IST