'चिल्लर पार्टी' से एक निर्देशक के तौर पर शुरुआत करने वाले विकास बहल आजकल अपनी हालिया रिलीज फ़िल्म 'क्वीन' से वाहवाही बटौर रहे है। लेकिन अब इसके बाद उनका अगला लक्ष्य जो उन्होंने तय किया है वह है शाहिद कपूर और तब्बू की जोड़ी बनाना। यानी वह अपनी अगली फ़िल्म इन्हीं दोनों कलाकारों को लेकर बनाने जा रहे है।
एक सूत्र का कहना है, "विकास ने पहले से ही अपनी अगली एक फ़िल्म की स्क्रिप्ट तैयार भी कर ली है। जिसके लिए अब वह स्टार कास्ट का काम निबटाने में जुटे है। 'रिटर्न गिफ्ट' के नाम से बनने वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर और तब्बू होंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।"
हालाँकि शाहिद कपूर के साथ तब्बू को लेना एक बेहद ही अजीब सा मेल है। लेकिन बहल के इस निर्णय से सभी अचंभे में है कि बहल क्या चमत्कार करना चाहते है।
जब इस बारे में जानकारी के लिए बहल से संपर्क साधा गया तो उन्होंने इस बारे में जिक्र करने से मना कर दिया। व् वहीं तब्बू और शाहिद कपूर से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।
Tuesday, March 11, 2014 18:53 IST