अभिनेता-फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म 'ओ तेरी' में एक अतिथि भूमिका निभाने के लिए अपने साले सलमान खान को ले लिया है। वह कहते हैं कि सलमान की मौजूदगी फिल्म के लिए बहुत मायने रखती है। अग्निहोत्री ने यहां कहा, "सलमान ओ तेरी को बढ़िया से आगे ले जा रहे हैं। वह फिल्म और अपने गाने में बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के लिए अपने गाने की शूटिंग हाल में ही की। गाना अगले दो दिनों में बाजार में होगा।"
उन्होंने कहा, "गाना बहुत बढ़िया बन गया है..यह लाजवाब है। मैं सलमान खान का शुक्रगुजार हूं।"
अग्निहोत्री, सलमान की बहन अलवीरा के पति हैं।
सलमान 'भाई' के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने कहा, "मैं परिवार के साथ काम करता हूं और भाई के साथ बहुत अच्छा संबंध है। इस वक्त मैं पूरी तरह इस फिल्म में व्यस्त हूं इसलिए अपनी अगली फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता।"
Tuesday, March 11, 2014 18:57 IST