ये तो सभी जानते है कि सलमान खान को बच्चे कितने प्यारे है। लेकिन साथ ही एक और बात है जो सलमान कहते है लेकिन साथ ही वह यह भी जानते है कि यह हज्म होने वाली बात नहीं है।
सलमान ने हाल ही में दिल्ली में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने बारे में काफी बातचीत की। जहाँ एक और उन्होंने अपनी शादी की योजना का इशारा दिया, वहीं दूसरी और यह भी कहा कि उन्हें बच्चे तो पसंद है लेकिन वह माँ नहीं चाहते।
वह कहते है, "लेकिन बच्चे के साथ माँ भी आती है और वो मुझे नहीं चाहिए। अगर मैं अपनी पहली गर्लफ्रेंड से चिपक गया होता, तो मैं अब तक दादा बन चुका होता।"
साथ ही वह यह भी कहते है कि वह अपने आपको एक बुरे बॉयफ्रेंड, लेकिन एक अच्छे फ्रेंड के तौर पर देखते है।
Tuesday, March 11, 2014 19:09 IST