'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' के बाद अपनी दूसरी फ़िल्म 'बेवकूफियां' के प्रदर्शन में जुटी निर्देशक नुपुर अस्थाना कहते इस बात से बेहद निराश है कि उनकी इस फ़िल्म में सिर्फ सोनम के बिकिनी और किस सीन को ही मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है।
नुपुर का कहना है, "यह बहुत ही निराशा की बात है कि लोग सिर्फ सोनम के बिकिनी दृश्य के बारे में ही बात कर रहे है। फ़िल्म के प्रोमो में देखने के लायक दूसरी चीजें भी है। मुझे इस बात का विश्वास है कि जब लोग फ़िल्म को देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि यह बिकिनी वाला दृश्य कितना प्यारा है।
वह आगे कहती है कि बिकिनी और किस वाले दृश्य सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए ही नहीं रखे गये है। नुपुर कहती है कि अगर दो प्रेमी दो सालों से रिश्ते में है तो उनके लिए इतने नजदीक आना तो प्राकृतिक है। जहाँ तक बिकिनी का सवाल है, तो जोड़े अपने दोस्तों के साथ एक रिजॉर्ट पर जाते है इसलिए यह तो सीधी सी बात है कि वहाँ सोनम ने बिकिनी पहनी है।
वह कहती है कि हमने फ़िल्म में एक वास्तविक लड़की के किरदार को दिखाया है किसी मॉडल को नहीं, जिसने बिकिनी पहनी है। और यह फ़िल्म में सिर्फ कुछ सेकेंड्स के लिए है।
नुपुर कहती है, "फ़िल्म की कहानी हबीब फैजल ने लिखी है जो मंदी के दौर में एक प्रेम कहानी के विचार पर आधारित है। यह कुछ इस तरह की फ़िल्म है जिसके बारे में पहले कभी कोई ज़िक्र भी नहीं किया गया। वहीं हमें कहानी को थोडा और मनोरंजक बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किये है।"
Wednesday, March 12, 2014 20:21 IST