एंकर, अभिनेत्री व डिजाइनर मंदिरा बेदी यहां लक्मे फैशन वीक समर-रिसोर्ट 2014 में अपना नया परिधान संग्रह उतारने के लिए तैयार हैं। इस संग्रह के लिए उन्हें प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ओर से विशेष शुभकामनाएं मिली हैं। सत्या पॉल की फैशन निदेशक मसाबा ने ट्विटर पर मंदिरा के लिए लिखा, "कल एलएफडब्ल्यू शुरू हो रहा है। अपनी शुरुआत करने जा रही मैंडी को मेरा ढेर सारा प्यार। दुख है कि मैं इन सब में शामिल नहीं हो रही हूं। लेकिन आपके साथ हूं। हमेशा।"
मंदिरा को पूर्व में सत्या पॉल के परिधानों की मॉडलिंग करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले साल फैशन उद्योग में भी कदम रख दिया और यही नहीं, यहां अपना एक स्टोर भी खोल लिया है।
Wednesday, March 12, 2014 20:24 IST