कैट रणबीर से मिलने एक बार फिर से श्रीलंका पहुंच गई है। लेकिन इस बार वह जल्दी-जल्दी में नहीं बल्कि पूरे एक हफ्ते के लिए वहाँ गई है ताकि रणबीर के साथ कुछ समय बिता सके।
अभी तक वह ऋतिक के साथ अपनी फ़िल्म 'बैंग बैंग' में व्यस्त थी। जिसकी शूटिंग पहले शिमला में हुई और फिर दिल्ली में। लेकिन अब उन्होंने इसका काम निबटा लिया है और उनकी अगली फ़िल्म के शुरू होने तक उनके पास कुछ दिनों का समय है, और इसीलिए वह रणबीर से मिलने श्रीलंका के लिए रवाना हो गई।
रणबीर श्रीलंका में अपनी आगामी फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिग में व् व्यस्त है। जिसमें उनकी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा है।
एक सूत्र का कहना है, "कैट जब पहले रणबीर से मिलने गई थी तो वह जल्दबाजी में गई थी। लेकिन इस बार उन्होंने ने पहले से ही वहाँ के लिए टिकट कटा लिया था। कैट वहाँ के लिए आठ मार्च को रवाना हो गई है और वह वहाँ एक हफ्ता रुकेंगी। इसके बाद वह पटियाला के लिए रवाना होंगी जहाँ उनकी अगली फ़िल्म 'फैंटम' की शूटिंग होनी है।
सूत्र आगे कहता है कि श्रीलंका और पटियाला में काफी दूरी है, लेकिन वह अपने इस समय का भरपूर आनंद उठाना चाहती है।
Thursday, March 13, 2014 19:36 IST