इन दिनों अक्षय कुमार नर्गिस फाखरी से काफी नाराज चल रहे है। जिसका कारण है नर्गिस का उनका शुक्रगुजार रहने के बजाय उनकी ही फ़िल्म के साथ अनुबंध को तोड़ लेना।
सूत्रों का कहना है, "नर्गिस हमेशा से ही अक्षय के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करती आ रही है। उन्होंने उस वक़्त जब उनकी कोई पूछ नहीं थी अक्षय के गृह-निर्माण के साथ तीन-तीन फिल्मों का अनुबंध किया था। यहाँ तक कि 'रॉकस्टार' में नर्गिस का अपरपिक्व अभिनय देखने के बाद भी अक्षय अपने शब्दों पर कायम रहे, और उन्हें फ़िल्म 'शौक़ीन' के लिए साइन किया। लेकिन नर्गिस को जैसे ही हॉलीवुड फ़िल्म का प्रस्ताव आया उन्होंने अक्षय की फ़िल्म को पीठ दिखा दी।"
यहाँ तक कि अक्षय और हिमेश ने मिलकर बनाई फ़िल्म 'खिलाडी 786' के लिए भी नर्गिस का ही नाम सोचा था लेकिन उनके मैनेजिंग कार्यालय द्वारा जिस रकम की मांग की थी उसके चलते अक्षय ने नर्गिस को कास्ट करने का फैंसला छोड़ दया था। जिसके बाद उस फ़िल्म में असीन को लिया गया था। लेकिन इसके बाद अक्षय ने नर्गिस को अपनी दूसरी फ़िल्म के लिए भी प्रस्ताव दिया।
लेकिन साथ ही इसके पीछे एक और अजीब कहानी यह भी थी कि नर्गिस की हद से ज्यादा साफ़ रंगत और आकर्षण के कारण उन्हें फ़िल्म से हटाया गया था क्योंकि यह चीजें मिथुन की बहन बनने के लिए बेहद अलग थी।
वहीं एक और सूत्र का यह भी कहना है कि नर्गिस 'शौक़ीन' में अभिनय करना चाहती थी, लेकिन वह तारीखें व्यवस्थित नहीं कर पा रही थी। उन्हें लगा कि प्रोजेक्ट को पहले ही इतनी देर हो चुकी है। जिसके लिए कुछ दिनों को तो संभाला जा सकता था लेकिन उन्होंने इस मुद्दे के ठंडे होने तक चुप रहने का ही फैंसला किया।
Thursday, March 13, 2014 19:37 IST