बिपाशा बासु और हरमन बावेजा एक दूसरे के साथ संबंधों को लेकर लगातार चर्चा में रहे है, और दोनों के रिश्ते की परतें एक के बाद एक कर के खुली है। अब तक कि डेटिंग और सगाई की खबर के बाद नई खबर ये है कि ये दोनों अपनी शादी के कार्डों का चुनाव करने में जुटे है।
कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बांध जाएंगे। कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले बिपाशा और हरमन ने अपने शादी के कार्ड पर विचार विमर्श किया।
वहीं दोनों हरमन की फ़िल्म 'ढिष्कियाउं' के बाद सगाई भी कर लेंगे, और इस साल के अंत तक दोनों पति-पत्नी होंगे।
Thursday, March 13, 2014 19:38 IST