कंगना की फ़िल्म 'क्वीन' का काम तो खत्म मिला कर वह फ़िल्म की प्रतिक्रिया से खुश है, और इसके बाद अब अपनी अगली फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु' की योजना बनानी शुरू कर दी है। जिसमें वह डबल रोल निभाती नजर आ सकती है।
नवोदित निर्देशक आनंद एल रॉय एक बार फिर से कंगना की फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु ' के सीक्वल की तैयारी कर रहे है। जिसमें दोबारा से वहीं फ़िल्मी सितारें यानी कंगना और माधवन होंगे। लेकिन कंगना इस बार एक नही दो होंगी। यहाँ तक कि यह भी बात सामने आई है कि जहाँ एक किरदार में कंगना और माधवन शादी शुदा जोड़ा होंगे वहीं, दूसरे किरदार में वह एक नॉन ग्लैमरस दिखेंगी।
Thursday, March 13, 2014 19:41 IST