ऐसी ही कुछ कल्पना कर रहे है करण जौहर। जो अपनी अगली फ़िल्म इमरान खान और फरहान अख्तर को लेकर बनाना चाहते है। जिसमें ये दोनों भाई के किरदार में नजर आएँगे।
साथ ही इन दोनों के जो किरदार होंगे वह लेखक के होंगे, जो एक हिल स्टेशन पर रहते है। फ़िल्म को लेकर चर्चा है कि इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा करेंगी। शकुन बत्रा इसके पूर्व इमरान खान को लेकर 'एक मैं और एक तू' बना चुकी है। वहीं वह फरहान अख्तर के सहायक निर्देशक के तौर पर डॉन में काम कर चुकी है।
Thursday, March 13, 2014 19:43 IST