कल से 'लैक्मे फैशन वीक ' की शुरुआत हो चुकी है और इसमें, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रैस के लिए जो अभिनेत्री रैम्प पर उतरी है वो है सोनाक्षी सिंहा।
'लैक्मे फैशन वीक ' के इस समर रिसोर्ट 2014 में सोनाक्षी ने काले रंग का एक लंबा कुर्ता पहना था जिसमें सफद रंग की शानदार कढ़ाई की हुई थी।
मल्होत्रा ने अपने कुल 60 परिधानों का प्रदर्शन किया। उनके कलेक्शन में कुर्ता, स्कर्ट, स्लिम पैंट, साड़ी, चोली, लांग गाउन, महिलाओं की उंचे गले की शेरवानी, जैकेट, प्रिंटेड शेरवानी, शर्ट-कुर्ता आदि शामिल थे। अपने पसंदीदा गहरे नीले और भूरे रंगों के अलावा फैशन डिजाइनर ने अपने कलेक्शन में गुलाबी, सफेद, काले और मटमैले रंगों का भी इस्तेमाल किया था।
Thursday, March 13, 2014 19:43 IST