चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अब धीरे-धीरे एक्शन फिल्मों की तरफ कदम बढ़ा रहे है। शाहिद एक्शन फ़िल्म 'आर... राजकुमार' के बाद अब अपनी अगली एक्शन फ़िल्म के लिए योजना बना रहे है। जिसका निर्देशन राज निधिमरू और कृष्णा डी करेंगे।
राज निधिमरू और कृष्णा डी इस से पहले फ़िल्म 'गो गोआ गोन' का निर्देशन कर चुके है। और अब वह शाहिद को लेकर अपनी अगली एक्शन फ़िल्म की कल्पना कर रहे है। सुनने में आया है कि शाहिद को उनकी पहली फ़िल्म 'गो गोआ..' काफी पसंद भी आई थी।
अब निर्देशक के की इस योजना से शाहिद भी काफी खुश है और उनके साथ काम करना चाहते है। लेकिन फिलहाल तो शाहिद विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में जुटे है, कहा जा रहा है कि इस के बाद वह निधिमारु के साथ काम की शुरुआत करेंगे।
Thursday, March 13, 2014 19:45 IST