सूरज बड़जात्या की अगली जिस फ़िल्म के लिए सलमान ने अब कमर कसी है, उसमें सलमान अपने पसंदीदा नाम के साथ नजर आएगे। लेकिन एक मजेदार बात ये भी है कि सलमान का सिर्फ नाम ही प्रेम नहीं होगा बल्कि उनकी फ़िल्म का नाम भी 'प्रेम रतन धन पायो होगा।
इस फ़िल्म का नाम किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान ने ही चुना है। इसकी शूटिंग मई में शुरू होगी, और लगभग 70 प्रतिशत फ़िल्म एनडी स्टूडियो, कर्जत में ही शूट किया जाएगा। जिसे 2015 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
इस फ़िल्म में सलमान की अभिनेत्री सोनम कपूर होंगी, और इन दोनों के अलावा अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, दीपक डोब्रियाल और समीरा राव भी फ़िल्म में दिखाई देंगे।
Thursday, March 13, 2014 19:45 IST