टेलीविजन अभिनेता मोहित रैना ने लाइफ ओके चैनल के धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' से खूब नाम कमाया है। वह हाल में चैनल द्वारा आयोजित किए गए होली के एक खास जश्न से नदारद रहे। जश्न में उनकी अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर एक सूत्र की मानें तो मोहित के इसमें शामिल न होने के पीछे मुख्य वजह 'होली है..लाइव ओके है' जश्न से उनकी प्रेमिका मौनी रॉय की प्रस्तुति पर कैंची चलना है।
यहां सायना रिसोर्ट में आयोजित हुए आयोजन में बहुत से टेलीविजन कलाकारों की मौजूदगी देखी गई। हालांकि, मोहित की अनुपस्थिति की उम्मीद नहीं की गई थी।
आयोजन के मेजबान हास्य कलाकार भारती सिंह और अभिनेता करन कुंद्रा थे। आयोजन का मुख्य आकर्षण रैपर यो यो हनी सिंह रहे।
शो लाइफ ओके चैनल पर जल्द प्रसारित होगा।
Thursday, March 13, 2014 19:48 IST