फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं कि उनकी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की सफलता में जिस चीज ने सबसे ज्यादा भूमिका निभाई, वह यह थी कि छह से आठ साल तक के बच्चों ने भी इस फिल्म से जुड़ाव महसूस किया। मेहरा और उनकी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के प्रमुख अभिनेता फरहान अख्तर बुधवार को यहां फिक्की फ्रेम्स 2014 में उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने 'फ्रॉम रीयल-लाइफ हीरोज टू रील-लाइफ हीरोज : बायपिक्स इंस्पायरिंग जेनरेशन' विषय पर अपने विचारों पर चर्चा की।
'भाग मिल्खा भाग' पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म को आलोचकों के साथ साथ दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
मेहरा ने यहां पत्रकारों को बताया, "अच्छा लगा जब छह से आठ साल तक के बच्चे भी हमारी फिल्म से जुड़े..यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। बच्चे इस विषय को समझने में सक्षम हैं ..यह अद्भुत है।"
Thursday, March 13, 2014 19:52 IST