टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी मानती हैं कि सुपरस्टार सलमान खान टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' की जान हैं। प्रत्यूषा शो की पूर्व प्रतिभागी रह चुकी हैं। वह कहती हैं कि सलमान के बिना शो का कोई मतलब नहीं है। ऐसी अफवाहें हैं कि सलमान इस विवादास्पद शो के अगले संस्करण की मेजबानी नहीं करेंगे।
एक साक्षात्कार के दौरान जब प्रत्यूषा से 'बिग बॉस' के लिए सलमान के अलावा किसी अन्य अभिनेता का नाम सुझाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से 'बिग बॉस' सलमान से शुरू और उन्हीं पर खत्म होता है..सलमान 'बिग बॉस' की जान हैं।"
उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से अगर शो में वह नहीं हैं तो इसका कोई मतलब ही नहीं बनता। हम सब चाहते हैं कि सलमान इसके मेजबान रहें।"
सलमान 'बिग बॉस' से चौथे संस्करण में जुड़े और उन्होंने 'बिग बॉस साथ 7' की मेजबानी भी की। हालांकि, उन्होंने कथित रूप से इसके अगले संस्करण की मेजबानी करने से मना कर दिया है।
शो के पिछले संस्करण में सलमान पर प्रतिभागियों में से एक तनिषा मुखर्जी के प्रति विशेष सहानुभूति रहने का आरोप लगा था, जिससे उनकी छवि पर दुष्प्रभाव पड़ा है।
Thursday, March 13, 2014 19:56 IST