निदेशक अभिनेता से गायक फरहान अख्तर अपनी बहन की जमकर तारीफ करते है। फरहान कहते है कि ज़ोया जो भी काम करती है उसे बेहद अच्छे से करती है, यहाँ तक कि उनके साथ जो भी कलाकार काम करता है वह बेहद सहज महसूस करता है।
फरहान तीन बार ज़ोया के साथ काम कर चुके है। जिनमें से 'लक बाय चांस' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के अलावा 'शादी के साइड इफेक्ट्स' उनकी तीसरी फ़िल्म है।
फरहान कहते है, "मैंने ज़ोया की अगली फ़िल्म के लिए काम करना शुरू कर दिया है, जो मई में शुरू होने जा रही है। मैंने इसके डायलॉग भी लिखे है, इसीलिए अभी मेरी सारी ऊर्जा इसी पर लगी हुई है। मुझे लगता है कि शायद आय अगले साल जून तक रिलीज होगी।"
ज़ोया की सभी तीन फिल्मों में काम करने वाले फरहान अख्तर से जब ज़ोया के फ़िल्मी कार्यों के बारे में बात की गई तो फरहान ने कहा, "मुझे लगता है कि वास्तव में वह जो काम करती है उसे बेहद अच्छे से करती है। उनके साथ काम करने में हर कोई बेहद आरामदायक महसूस करता है और मेरे साथ भी यही है।"
वहीं अपनी हालिया फ़िल्म में वह विद्या बालन के साथ नजर आए थे, जिसके बारे में उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर बेहद खुश है कि यह एक बेहद मनोरंजक फ़िल्म थी।
"हमने यह पहले ही तय कर लिया था कि यह शादी-शुदा लोगों पर आधारित होगी, और जो लोग शादी शुदा है वे इसे एक साथ देखेंगे। फ़िल्म बेहद हास्य दृश्यों से भरपूर है और ऐसे पहलुओं को दिखती है जिस से हर जोड़ा होकर गुजरता है। यह चीजों को गंभीरता से लेने के लिए नहीं है।मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने फ़िल्म का लुत्फ़ उठाया।
यह फ़िल्म फरहान के लिए पहली कॉमेडी फ़िल्म थी, लेकिन उनका कहना है कि इस से उन्होंने अनेक शैलियों के रास्ते खोले है।
" इसकी योजना बनाना बहुत मुश्किल होता है। एक अभिनेता और निर्देशक के तौर पर मैंने महसूस किया है नए की कोशिश करना हमेशा मनोरंजक होता है।
Friday, March 14, 2014 17:25 IST