सांवली सलोनी काजोल, इस बार करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अपने चेचेरे भाई अयान मुखर्जी के साथ दिखाई देंगी। जिसमें उन्होंने करण के एक सवाल पर कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री में अभिनय के मामले में रणबीर कपूर हीरो नंबर वन है।
वह कहती है, "सबसे ऊपर मैं जिसका नाम लूंगी वह है रणबीर कपूर ...मुझे लगता है कि वह कमाल के अभिनेता है। वहीं दूसरे स्थान पर उन्होंने शाहरुख को रखा है। इसके बाद आमिर और सलमान का नाम आता है।
वहीं एक सवाल पर काजोल ने कहा कि वह बॉलीवुड के बादशाह से उनकी बेबाकी के बारे में पूछना चाहती है। काजोल कहती है, "आप हर समय इतनी बेबाकी से क्यों बोलते हो? क्या आप नहीं जानते कि लोग अच्छा...सुनना चाहते है...फिर चाहे वह झूठ ही क्यों ना हो। "
वहीं अजय देवगन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, " मुझे उनके साथ बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता। मैं उन्हें सच में एक रोमांटिक डेट पर ले जाना पसंद करुँगी।"
काजोल अपने किसी भी फिल्म के चुनाव को लेकर कहती है कि वह बहुत चूजी है।
"फ़िल्म की स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए। मैं किसी भी ऐसे अभिनेता के साथ काम नहीं कर सकती जो मेरे बेहतरीन अभिनय को बाहर ना ला सके। मैं ऐसे निर्देशक के साथ काम नहीं कर सकती जो 90 प्रतिशत काम के लिए मुझ पर निर्भर रहे।"
Friday, March 14, 2014 17:27 IST