जैकलिन फर्नांडीज को भले ही अभी तक फिटनेस की इतनी जानकारी ना हो, लेकिन जब से उन्होंने सलमान के साथ फ़िल्म 'किक' की शूटिंग शुरू की है तभी से उन्होंने सलमान से फिटनेस के गुर भी सीखे है। इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस की एक सूची भी बनाई है जिसमें सबसे टॉप पर जिनके नाम आते है उनमें दीपिका पादुकोण, सलमान खान और जॉन अब्राहम शामिल है।
जहाँ सलमान के साथ वह अपनी हालिया फिल्म में काम कर रही है वहीँ दीपिका और जॉन के साथ वह फ़िल्म 'रेस-2' में काम कर चुकी है। जैकलिन कहती है कि उन्होंने उस फ़िल्म के दौरान देखा था कि दीपिका अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग है। वह कैसे जिम में वर्कआउट करती है और कैसे अपनी डायट को कायम रखती है।
वहीं पुरुष कलाकारों में वह सलमान और जॉन अब्राहम को फिटनेस के मामले में प्रेरणास्त्रोत मानती है।
Friday, March 14, 2014 17:28 IST