क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टेलीविजन कॉमेडी शो 'मैड इन इंडिया' के सेट पर मेजबान मनीष पॉल के साथ मिलकर माहौल को मजेदार बना दिया। एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने चुटकुले सुनाए। ठहाके लगाए और एक-दूसरे की खिंचाई की, लेकिन शो में उस समय मजा आ गया जब हरभजन ने मनीष के साथ ठुमके लगाए। उनके नृत्य ने सबको खूब गुदगुदाया।
भज्जी ने क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ उनकी खास घनिष्ठता के बारे में भी बात की। हरभजन को लोग प्यार से भज्जी पुकारते हैं।
Friday, March 14, 2014 17:28 IST