मीडिया और मनोरंजन कंपनी प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस की नई फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' ने देश-विदेश में पर्दे पर 51 करोड़ रुपये की कमाई की। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसकी पिछले दिनों रिलीज हुई नई फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स ने रुपहले पर्दे पर 51 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई रिलीज होने के बाद पहले पखवाड़े में हुई है।
फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में फरहान अख्तर और विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है। यह फिल्म कंपनी की एक पुरानी फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' की अगली कड़ी है।
कंपनी ने 'शादी के..' का निर्माण बालाजी मोशन पिक्च र्स के साथ मिलकर किया है। बालाजी इस फिल्म की वितरक भी है। विदेश में फिल्म की रिलीज इरोज इंटरनेशनल ने की है।
Friday, March 14, 2014 17:30 IST