दरअसल आशुतोष अब अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी में जुटे है। जो सिंधु घाटी की सभ्यता की पृष्ठभूमि पर तैयार एक प्रेम कहनी होगी। निर्देशक अब तकनीशियनों की एक टीम को इकट्ठा कर रहे है ताकि फ़िल्म निर्माण मंझे हुए तरीके से हो सके। सुनने में आया है कि गोवारीकर ने फ़िल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम तो निबटा लिया है अब फ़िल्म की कास्टिंग की बारी है। और इसी के लिए वह दिल्ली में ऋतिक से मिलने गये थे।
सूत्रों का कहना है, "आशुतोष ने फ़िल्म के फिल्मांकन के लिए जर्मन छायाकार कार्ल वॉल्टर लिंडेलाउब से संपर्क किया है। जो फ़िल्म के लिए सिंधु घाटी सभ्यता (वापस 2600 ई.पू. डेटिंग) को फोटोशूट करेंगे। कार्ल हॉलीवुड के एक लिस्टर फोटोग्राफर है, और जिन्होंने 'इंडेपेंडेंस डे', 'स्टारगेट', 'द क्रोनिकल्स ऑफ़ नार्निया: प्रिसं कास्पियन', 'द जैकाल' और 'हॉंटिग' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए फोटोशूट किया है। वहीं फ़िल्म का संगीत रहमान संभालेंगे।