बॉलीवुड में सलमान खान के नाम की धाक तो बहुत है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उनकी चल नहीं पाती। ऐसा ही कुछ उनके साथ उनकी फ़िल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' के लिए भी हुआ है। जिसके लिए उन्होंने अरमान का नाम तो दिया था, लेकिन अब पता चल रहा है कि सूरज बड़जात्या ने उनकी यह बात नहीं मानी है।
'प्रेम रत्न धन पायो' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है। जिसमें किसी को सलमलन के भाई के किरदार के लिए भी चुना जाना था। पहले जहाँ इस किरदार के लिए विधुत जामवाल को प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन तारीखों की समस्या होने के कारण उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद सलमान ने अरमान कोहली के नाम की सूरज के सामने सिफारिश की। लेकिन बावजूद इसके फ़िल्म की कास्ट में अरमान का कहीं कोई नाम नहीं आ सका।
एक सूत्र कहता है, "सलमान ने ही अरमान को फ़िल्म में शामिल करने की सिफारिश की थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं कुछ ज्यादा ही उत्साही लोगों ने ये घोषणा भी कर दी कि फ़िल्म में अरमान सलमान के भाई का किरदार निभा रहे है।"
वहीं अरमान के एक करीबी सूत्र का कहना हैं, "सूरज बड़जात्या ने अरमान को किसी भी फ़िल्म के लिए प्रस्ताव ही नहीं दिया। यहाँ तक कि गृह-निर्माण के किसी भी व्यक्ति ने अरमान के सामने इसका जिक्र भी नहीं किया। उन्हें सिर्फ इसकी जानकारी है सलमान ने उनके नाम के लिए निर्माता से कहा था। बल्कि जब सी तरह की खबर आई तो वह तो दंग ही रह गये।
मई में शुरू होने वाली इस फ़िल्म में सलमान के अलावा जिन कलाकारों के नाम शामिल है उनमें सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, अनुपम खेर, दीपक दोब्रियल और समीरा राव के साथ सलमान भी शामिल है।
Saturday, March 15, 2014 18:51 IST