अपनी गायकी और धुन पर श्रोताओं को नचाने वाले मिका सिंह ने, हाल ही में पंजाब में हुए एक जन समारोह में फ़िल्म इंडस्ट्री के खिलाफ एक ऐसी टिप्पणी की है जिस से इंडस्ट्री के धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने भी उनकी तरफ नजरे टेढ़ी कर ली है। दरसल उन्होंने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री उनके बिना एक ही स्थान पर रुक गई है।
जब मिका ने यह शब्द कहे थे उस वक़्त वहाँ धर्मेंद्र समेत इंडस्ट्री के कई दिग्गज लोग शामिल थे। ऐसे में उन्हें मिका की यह टिप्पणी बिलकुल पसंद नहीं आई। जिसका नतीजा ये निकला कि उनके खिलाफ भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर दिया है।
आईएमपीपीए के अध्यक्ष, टी.पी. अग्रवाल कहते हैं, "एक व्यक्ति अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलता। मिका को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। यह बहुत बेकार सोच थी। मुझे उनके कहें इन सब्दों से वहाँ उपस्थित कुछ राजनीतिक लोगों की भी बातें सुननी पड़ी है। वहीं मुझे यह भी सुनने में आया है कि धर्मेंद्र ने भी उनकी इस टिप्पणी को पसंद नहीं किया है।"
साथ ही अगरवाल ने ये भी कहा, "अगर कोई भी सफलता हांसिल करता है, तो वह इंडस्ट्री का धन्यवाद अदा करता है। मिका का इस तरह से इंडस्ट्री को नीचे कर के आंकना ठीक नहीं था। लोग जो अपने आप को इंडस्ट्री का सर्वे-सर्वा समझते है, उन्हें बेहद दुखदाई असफलता का सामना करना पड़ता है। मिका को इस भद्दे व्यवहार के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। हम आशा करते है कि वह दोबारा से ऐसा नहीं करेंगे।
वहीं इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मिका ने इस तरह का व्यवहार किया है। इस से पहले भी एक और कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि दूसरे गायकों को सिर्फ इसलिए काम मिल जाता है क्योंकि मिका दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है। साथ ही उन्हें यह भी विश्वास है कि बहुत से दूसरे गायकों की आवाज उनके जैसी लगती है। साथ ही इस बात का इशारा भी दिया था कि वह मेरी कॉपी करते है।