दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी, अभिनेता मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव सोमवार को होली समारोहों में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन कलाकारों की नई पौध इससे दूर रहेगी। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट और नरगिस फाकरी का कहना है कि वे अपने काम में इतने व्यस्त होंगे कि होली की मस्ती में शामिल होने का समय ही नहीं मिलेगा।
यहां पेश है होली के खास अवसर पर बॉलीवुड के दिल की बात :
फरहान अख्तर : मेरे लिए होली हमेशा ही परिवार के साथ समय बिताने का समय होता है।
परिणीति चोपड़ा : मैं दिल्ली में शूटिंग कर रही हूं। इसलिए मेरे लिए होली भी काम करने का दिन होगी।
आयुष्मान खुराना : मुझे होली का बहुत चाव नहीं है। इस होली पर मैं सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।
आलिया भट्ट : मैं होली नहीं खेल पाऊंगी। मैं 'हम्टी शर्मा की दुल्हिनया' की शूटिंग कर रही हूंगी।
राजकुमार राव : मैं घर पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ होली खेलूंगा।
शबाना आजमी : चूंकि यह मेरे पैतृक घर जानकी कुटीर में एक परंपरा है तो हम फिल्मजगत और रंगमंच से जुड़े करीबी मित्रों के साथ होली मनाएंगे।
ऋषि कपूर : मैं चंडीगढ़ में शूटिग कर रहा हूं। मैंने दो दिन की छुट्टी ली है..लेकिन मैं होली नहीं खेलता।
नरगिस फाकरी : मैं 'मैं तेरा हीरो' फिल्म के प्रचार के लिए भागदौड़ कर रही हूंगी। इसलिए मुझे नहीं लगता कि होली खेलने का मौका मिलेगा।
मनोज बाजपेयी : मैं कतई होली नहीं खेलता। लेकिन इस बार कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि मेरी बेटी जोर दे रही है।
रोनित रॉय : मैंने वर्षो से होली नहीं खेली।
मनीष पॉल : मैं अपने एक दोस्त के फार्महाउस पर दोस्तों और परिवार के साथ होली खेलूंगा।
Sunday, March 16, 2014 18:39 IST