रैपर यो यो हनी सिंह अब बॉलीवुड फिल्मों में भी शुरुआत करने जा रहे है। यह हिमेश रेशमिया की फ़िल्म है जिसका निर्देशन अनंत महादेवन करेंगे।
'एक्सपॉज़' एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म होगी, जिसमें हनी सिंह विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है कि यह एक डार्क और तीखा चरित्र है। यो यो इस फ़िल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है।
वहीं जब गायक हनी सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि "सच मैं कहूं तो,मुझे नहीं लगता कि मैं अभी फिल्मों में आने के लिए तैयार हूँ। अभी एक संगीतकार के तौर पर मुझे बहुत लंबा रास्ता तैयार करना है। यही तभी संभव होगा जब मैं हिमेश रेशमिया की तरह फ़िल्म में कूदने के लिए तैयार हो पाउँगा।" लेकिन लगता है कि एक साल के अंतराल में रेशमिया ने अपने आप को एक अभिनेता के तौर पर सभी को संतुष्ट कर लिया था।
Tuesday, March 18, 2014 17:09 IST