अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र का कहना है, असीन ने केरेला की छः लड़कियों की शिक्षा के भार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली हुई है। और वह उनके इन अनाथ लड़कियों की शिक्षा पूरी होने तक सारी वित्तीय जिम्मेवारी उठाएंगी। वह उन्हें हर संभव सहायता देना चाहती है और जब भी वक़्त मिलता है उनसे मिलने जाती है।
हाल ही में केरेला सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है और यहाँ तक कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का चेहरा भी बनाया है। एक सूत्र का कहना है, "असीन अपने सामाजिक कार्यों के बारे मैं सार्वजानिक तौर पर जाहिर नहीं करती। क्योंकि वह नहीं चाहती कि लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट समझे।"
जब इस बारे में असीन से बात करने की कोशिश की गई तो, केरेला से संबंध रखने वाली असीन ने कहा, "मैंने बेहद करीब से इन बच्चों के साथ काम किया हैं, और मुझे पता है कि अगर उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर दिया जाए तो वे अपने आप को सही और गलत समझने के लायक बनाने में कामयाब हो सकती है। शिक्षा महिलाओं का सबसे पहला अधिकार है, जिस से उन्हें वंचित नहीं रखना चाहिए।"